अयोध्याः हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शनिवार की सुबह राम नगरी अयोध्या पहुंचे. यहां राज्यपाल ने भारी सुरक्षा के बीच सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन और पूजन किया. इस दौरान राज्यपाल ने बजरंगबली के दरबार में माथा टेका और राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाई.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का हनुमानगढ़ी के नागा संतो ने स्वागत कर दर्शन पूजन कराया. इस दौरान वह करीब 30 मिनट तक मंदिर परिसर में रहे. इसके बाद राज्यपाल राम मंदिर के निर्माण कार्य को देखने पहुंच गए. यहां राज्यपाल मंदिर के निर्माण कार्य को देखकर रामलला को साष्टांग प्रणाम किया. श्री राम जन्मभूमि के पुजारी ने राज्यपाल को रामलला का दर्शन कराया. रामलाल का दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि अयोध्या की उदासी दूर हो गई, अब सभी को इंतजार है कि 22 जनवरी की उस शुभ घड़ी की. जब भगवान श्री राम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित मंदिर में विराजमान करेंगे और अपने को कृतार्थ करेंगे.