अयोध्याः राम नगरी के धार्मिक महत्व को देखते हुए इस पौराणिक शहर के पर्यटन विकास के उद्देश्य से केंद्र और प्रदेश सरकार तमाम योजनाएं चला रही हैं. इसी कड़ी में डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग द्वारा 25 जनवरी को भारतीय पर्यटन दिवस के अवसर पर विभागीय छात्रों एवं अयोध्या के प्रशिक्षु लोकल टूरिस्ट गाइड के लिए एक हेरिटेज वाॅक का आयोजन करेगा.
भारतीय विरासत से परिचित होंगे लोग
हेरिटेज वाॅक दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के भूगोलविद डाॅ. सर्वेश कुमार द्वारा कराया जायेगा. विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक शुक्ला ने बताया कि डाॅ. सर्वेश ने अयोध्या को हेरिटेज स्थल घोषित करने के लिए बहुत ही शोध कार्य किया है. भारतीय पर्यटन दिवस पर अयोध्या में हेरिटेज वाॅक कराने का उद्देश्य अयोध्या के उन स्थलों से लोगों को परिचित कराना हो जो भारतीय विरासत होते हुए भी अभी भी तक पर्यटकों के आकर्षण केंद्र नही हैं. यह हेरिटेज वाॅक कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा.
भारतीय पर्यटन दिवस पर अयोध्या में होगा हेरिटेज वाॅक - अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा
रामनगरी में स्थित डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग पर्यटन दिवस पर विभागीय छात्रों एवं अयोध्या के प्रशिक्षु लोकल टूरिस्ट गाइड के लिए एक हेरिटेज वाॅक का आयोजन करेगा.
अयोध्या.
अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा
प्रो. अशोक शुक्ला ने बताया कि हेरिटेज वाॅक से छात्रों को अयोध्या के धरोहरों से भलीभांति परीचित कराया जाएगा. जिससे अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने में सहयोग प्राप्त होगा. उन्होनें बताया कि अयोध्या को पर्यटन स्थल के रूप में विश्वपटल पर स्थापित करने के लिए विभाग कई योजनाएं बना रहा है, जिसे शीघ्र ही उप्र एवं केंद्र के पर्यटन मंत्रालय को भेजा जायेगा.