उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिशन शक्ति: अयोध्या में 398 महिलाओं को पहुंचाई गई सहायता - डीआईजी दीपक कुमार

‘मिशन शक्ति’ के तहत अयोध्या में अभीतक 398 महिलाओं को सहायता पहुंचाई गई है. महिलाओं में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के लिए पूरे प्रदेश 300 महिला पीआरवी 112-यूपी की ओर से संचालित की जा रही हैं.

मिशन शक्ति
मिशन शक्ति

By

Published : Jan 3, 2021, 7:59 PM IST

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में नारी सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘मिशन शक्ति’ के तहत अयोध्या में अभीतक 398 महिलाओं को सहायता पहुंचाई गई है, जिन्होंने 112 के सेवाओं का प्रयोग किया. अयोध्या के डीआईजी दीपक कुमार के अनुसार यूपी सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम पूरे प्रदेश में शुरु किया गया है. 112-यूपी की 4500 पीआरवी रात-दिन प्रदेश में आम जनमानस की सुरक्षा के लिए तत्पर हैं. महिलाओं में सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के लिए पूरे प्रदेश 300 महिला पीआरवी 112-यूपी की ओर से संचालित की जा रही हैं.

मिशन शक्ति के तहत विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश भर की महिलाओं को सुरक्षित माहौल प्रदान करना 112-यूपी का मुख्य उद्देश्य है. रात में अकेली महिला को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए महिला स्कार्ट की सुविधा शुरू की गई है. गांव हो या शहर कोई भी महिला रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक इस सुविधा का लाभ ले सकती है.

घरेलू हिंसा पर अंकुश लगाने की पहल

मिशन शक्ति के तहत घरेलू हिंसा पर अंकुश लगाने और महिलाओं को त्वरित सहायता उपलब्ध करने के लिए 112-यूपी द्वारा प्रदेश भर में 300 महिला पीआरवी चलाई जा रही हैं. इस पीआरवी पर महिला पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, ताकि पीड़ित महिला निःसंकोच अपनी बात महिला पुलिस कर्मियों को बता सके. इसके साथ ही कोई भी पीड़िता 112-यूपी पर कॉल कर अपना रजिस्ट्रेशन भी करा सकती हैं. मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित माहौल देना है. प्रदेश के किसी भी कोने से अगर कोई महिला पुलिस की मदद लेने के लिए 1090 पर कॉल करती है तो उसकी कॉल 112-यूपी पर स्थानांतरित कर दी जाती है. इसी तरह स्वरोजगार के लिए किसी तरह की मदद चाहने वाली महिलाओं की कॉल को 112 से 181 पर स्थानांतरित की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details