उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राम भक्तों को मिल सकती है एक और बड़ी सौगात, दीपोत्सव के दौरान अयोध्या में शुरू हो सकती है हेलीकॉप्टर सेवा - 20 अक्टूबर से होगा दीपोत्सव कार्यक्रम

आगामी 20 अक्टूबर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में शुरू होने वाले दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम (Deepotsav Program) को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस बार के आयोजन में एक नई कड़ी जुड़ने की संभावना देखी जा रही है. जिसमें लखनऊ से राम नगरी अयोध्या तक हवाई मार्ग के जरिए यात्रियों को पहुंचाने की कवायद की जा सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 6, 2022, 5:59 PM IST

अयोध्या. आगामी 20 अक्टूबर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में शुरू होने वाले दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम (Deepotsav Program) को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. साल दर साल इस आयोजन को और भव्यता देने के लिए प्रदेश की सत्तारूढ़ योगी सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. इस आयोजन को प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रांतीय मेले का रूप दे दिया गया है. हर साल दीपोत्सव कार्यक्रम में दीपों की संख्या बढ़ाकर एक नए वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाया जा रहा है. इस साल भी 14 लाख से अधिक दीपक जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. वहीं इस बार के आयोजन में एक नई कड़ी जुड़ने की संभावना देखी जा रही है. जिसमें लखनऊ से राम नगरी अयोध्या तक हवाई मार्ग के जरिए यात्रियों को पहुंचाने की कवायद की जा सकती है.

पवन हंस हेलीकॉप्टर सेवा यात्रियों को पहुंचा सकती है अयोध्या :सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने वाली कंपनी पवन हंस और प्रदेश सरकार के बीच चार क्षेत्रों पर ड्राफ्ट तैयार किए जाने की सूचना है. जिसमें पवनहंस थ्री सिंगल इंजन लाइट हेलीकॉप्टर के जरिए लखनऊ से अयोध्या तक यात्रियों को सफर कराएगा. जिसमें प्रति व्यक्ति लगभग ₹2500 किराया होने की बात सामने आई है. हालांकि अयोध्या में चर्चा इस बात की है कि राम कथा पार्क के करीब इन हेलीकॉप्टर को उतरने की व्यवस्था की जा सकती है, लेकिन दीपोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए ऐसा संभव नजर नहीं आ रहा है. इस मामले पर जिलाधिकारी अयोध्या नीतीश कुमार ने बताया कि इस तरह की किसी योजना की जानकारी उन्हें नहीं है. अगर शासन से कोई निर्देश आएगा तो उस पर जिला प्रशासन अपना पक्ष रखेगा.

यह भी पढ़ें : कन्नौज में बीजेपी विधायक की कार पर हमला, जान से मारने की कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details