अयोध्या:जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन लगातार बढ़ रही है.कोरोना संक्रमित नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शील त्रिपाठी की मौत हो गई. लखनऊ के एक हॉस्पिटल में उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉ. शील त्रिपाठी सुलतानपुर जिले के रहने वाले थे. उनकी मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.
अयोध्या नगर के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शील त्रिपाठी की कोरोना से मौत हो गई. डॉ. त्रिपाठी ड्यूटी के दौरान ही कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए थे. इसके बाद पहले उनका इलाज अयोध्या के दर्शन नगर स्थित L2 हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां पर उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ. बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉ. शील त्रिपाठी के निधन के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी कर्मचारी शोक संतप्त हैं.
अयोध्या: नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कोरोना से निधन - dr sheel tripathi died due to corona
अयोध्या के नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शील त्रिपाठी का कोरोना से निधन हो गया. लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.
डॉ. शील त्रिपाठी की कोरोना से मौत
डॉ. शील त्रिपाठी सुलतानपुर जिले के रहने वाले थे. अयोध्या में प्रसिद्ध क्षय रोग विशेषज्ञ थे और लंबे समय से अपनी सेवाएं स्वास्थ्य महकमे में दे रहे थे. उनके असामयिक निधन से स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी और कर्मचारी आहत हैं.