अयोध्याः श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन के रास्ते पर तैनात महिला आरक्षियों की तबीयत एकाएक खराब हो गयी, जिसके बाद उन्हें श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन सभी को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया था.
आरक्षियों की बिगड़ी तबीयत
अयोध्याः श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन के रास्ते पर तैनात महिला आरक्षियों की तबीयत एकाएक खराब हो गयी, जिसके बाद उन्हें श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इन सभी को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया था.
आरक्षियों की बिगड़ी तबीयत
शनिवार की सुबह यानि आज रामलला के दर्शन मार्ग पर श्रद्धालुओं के प्रवेश प्रारंभ होते ही अफरातफरी मच गयी. हुआ ये कि दर्शन मार्ग पर बने महिला चेकपोस्ट पर तैनात यूपी पुलिस के सात महिला आरक्षियों की चक्कर आने और दर्द की समस्या शुरू हो गयी. इन सभी ने शुक्रवार को ही कोविड-19 का वैक्सीन लगवाया था. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला आरक्षियों को फौरन श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है.
ड्यूटी पर तैनात थीं महिला आरक्षी
सभी सात महिला आरक्षी श्री रामलला के दर्शन मार्ग के चेकिंग प्वाइंट 1,2,3 पर तैनात थीं. अस्पताल के डॉक्टर अनुराग मिश्रा के मुताबिक वैक्सीन लगने की वजह से इस तरह की समस्या होती है, जो सकारात्मक है. अभी इन आरक्षियों का इलाज चल रहा है.