अयोध्या:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) द्वारा मसौधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Masaudha Community Health Center) को गोद लेने की सूचना आने के बाद इस स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर बदल रही है. शहर से सटे होने के कारण एक बड़ी आबादी के इलाज की जिम्मेदारी उठाने वाले इस स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर की जा रही हैं. खासतौर पर कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए यहां पर बेहतर व्यस्वथाएं की जा रही हैं, जिससे ग्रामीणों को बेहतर इलाज मिल सके.
हालांकि अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है कि मुख्यमंत्री ने इस स्वास्थ्य केंद्र को गोद लिया है, लेकिन तैयारियों को देखते हुए यह साफ कहा जा रहा है कि इस स्वास्थ्य केंद्र का भविष्य संवर रहा है.
स्वास्थ्य केंद्र पर लग रहा ऑक्सीजन प्लांट
शहर से सटे मसौधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड किया जा रहा है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट लग रहा है. इसके साथ-साथ 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराए गए हैं. स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड का वार्ड भी बनाया जा रहा है. वहीं इस स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात कर्मचारियों की समीक्षा भी की जा रही है.