लखनऊ: राजधानी के स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम मशीन लगाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए मंडलायुक्त ने जगह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद सीएमओ कार्यालय ने तैयारी तेज कर दी है.
दरअसल, हेल्थ एटीएम लगाये जाने की काफी समय से तैयारी चल रही थी, लेकिन कोरोना की वजह से ये कार्य रुका हुआ था. अब इसको लेकर एक बार फिर से तैयारी शुरू कर दी गई है. सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि कमिश्नर के निरीक्षण के बाद इसे लगाने की तैयारी की जा रही है. डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक हेल्थ एटीएम से बीपी, ब्लड व शुगर समेत सभी जांचें हो सकती हैं. इसके अलावा ऑनलाइन डॉक्टर्स की टीम द्वारा परामर्श और दवा की भी सुविधा मिलेगी. हालांकि, इसके लिए कितनी फीस लगेगी अभी यह तय नहीं किया गया है. इसके लिए स्पांसर्स ढूंढे जा रहे हैं, ताकि मरीजों पर कम से कम बोझ आये.