उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य केंद्रों पर लगेंगे हेल्थ एटीएम मशीन, इनसे मिलेंगी ये सुविधाएं

अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए हेल्थ एटीएम लगाए जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है. मंडलायुक्त ने हेल्थ एटीएम लगाने के लिए जगह ढूंढने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद सीएमओ कार्यालय ने तैयारी तेज कर दी है.

पीएचसी-सीएचसी पर हेल्थ एटीएम मशीन लगाने की तैयारी
पीएचसी-सीएचसी पर हेल्थ एटीएम मशीन लगाने की तैयारी

By

Published : Jul 4, 2021, 9:15 PM IST

लखनऊ: राजधानी के स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम मशीन लगाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए मंडलायुक्त ने जगह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद सीएमओ कार्यालय ने तैयारी तेज कर दी है.

दरअसल, हेल्थ एटीएम लगाये जाने की काफी समय से तैयारी चल रही थी, लेकिन कोरोना की वजह से ये कार्य रुका हुआ था. अब इसको लेकर एक बार फिर से तैयारी शुरू कर दी गई है. सीएमओ डॉ. संजय भटनागर ने बताया कि कमिश्नर के निरीक्षण के बाद इसे लगाने की तैयारी की जा रही है. डॉ. संजय भटनागर के मुताबिक हेल्थ एटीएम से बीपी, ब्लड व शुगर समेत सभी जांचें हो सकती हैं. इसके अलावा ऑनलाइन डॉक्टर्स की टीम द्वारा परामर्श और दवा की भी सुविधा मिलेगी. हालांकि, इसके लिए कितनी फीस लगेगी अभी यह तय नहीं किया गया है. इसके लिए स्पांसर्स ढूंढे जा रहे हैं, ताकि मरीजों पर कम से कम बोझ आये.

आपको बता दें कि राजधानी में इस समय 52 अर्बन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है. यहां भी हेल्थ एटीएम लगाने के लिए जगह देखी जा रही है. फिलहाल शुरुआत में कितने जगहों पर हेल्थ एटीएम मशीन लगाई जाएगी अभी यह तय नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें:पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रुप में ली शपथ, सीएम योगी ने दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details