अयोध्याः अयोध्या कोतवाली के मालखाने में मंगलावर को गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल का तबादला हो गया था और नये हेड कांस्टेबल अपना चार्ज ले रहे थे. मालखाने में चार्ज लेने के दौरान 9 एमएम की लोडेड पिस्टल से लापरवाही के चलते फायर हो गई.
एसएसपी प्रशांत वर्मा(SSP Prashant Verma) ने बताया कि कि पिस्टल की नली जमीन की तरफ थी. गोली फर्श से टकराई और टुकड़े-टुकड़े होते हुए एक होमगार्ड और कोतवाली में किसी काम से आए एक वकील के पैर में लग गई. दोनों को श्री राम अस्पताल(Shri Ram Hospital) भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.