अयोध्या: 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा. इस कार्यक्रम की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं. इस कार्यक्रम को लेकर न सिर्फ अयोध्या बल्कि सम्पूर्ण राम भक्तों में उत्साह है. वहीं अयोध्या में कुछ ऐसे राम भक्त भी हैं जो राम मंदिर आंदोलन को लेकर जेल गए, पुलिस की लाठियां सहीं, कई बार भूखे भी सोए. बावजूद इसके यह भक्त राम के कार्य में लगे हुए हैं.
जेल गए, पुलिस की प्रताड़ना सही फिर भी तीन दशक में कार्यशाला में तैनात रहे हनुमान यादव - राम मंदिर के लिए तराशे जा रहे पत्थर
यूपी के अयोध्या में कल राम मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास किया जाएगा. इस कार्यक्रम को लेकर हर कोई बेहद उत्साहित है. ईटीवी भारत ने राम मंदिर आंदोलन में शामिल हुए और 1990 से कारसेवकपुरम स्थित कार्यशाला में रहकर मंदिर के कामों में लगे हुए रामभक्त हनुमान यादव से बात की. बातचीत में हनुमान यादव ने ईटीवी भारत के साथ अपने तीन दशकों का अनुभव साझा किया.
तीन दशक में कार्यशाला में तैनात रहे हनुमान यादव
ऐसे ही एक भक्त हैं हनुमान यादव, जो पिछले 30 वर्षों से राम के कार्य में लगे हुए हैं. हनुमान यादव 1990 से अयोध्या के कारसेवकपुरम स्थित कार्यशाला में रहते हैं. इसी कार्यशाला में राम मंदिर के लिए पत्थर तरासे जा रहे हैं. हनुमान यादव ने ईटीवी भारत के साथ अपने तीन दशकों का अनुभव साझा किया.