उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: 13 नवंबर को हनुमान जन्मोत्सव, यहां दिख रहा विशेष उल्लास - सजावट

यूपी के अयोध्या में हनुमान जन्मोत्सव का उल्लास शिखर पर है. अयोध्या हनुमान भक्ति में लीन हो चुकी है. जिले के विभिन्न मंदिरों में हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही भक्तिभावपूर्वक मनाया जाता है. औसिद्धपीठ हनुमानगढ़ी मंदिर भव्य विद्युत सजावट से जगमगा रहा है. पूरी रामनगरी हनुमान जन्मोत्सव के उल्लास में सराबोर है.

हनुमान जयंती पर अयोध्या में  उल्लास शिखर पर.
हनुमान जयंती पर अयोध्या में उल्लास शिखर पर.

By

Published : Nov 12, 2020, 9:58 PM IST

अयोध्या: रामनगरी अयोध्या में रामभक्त हुनमान के जन्मोत्सव का उल्लास चरम पर है. धार्मिक नगरी अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी सिद्धपीठ में कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी पर यह उत्सव मनाया जाता हैं. पर्व की पूर्व संध्या गुरुवार को सुबह से ही आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा. आस्था और श्रद्धा के साथ हनुमान भक्त पंक्तियों में कतारबद्ध होकर अंजनीसुत के दर्शन कर रहे हैं.

हनुमान जयंती पर अयोध्या में उल्लास शिखर पर.

दूधिया रोशनी से पूरा किला जगमगा रहा
अयोध्या स्थित सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी किला भव्यता को स्पर्श कर रहा है. दूधिया रोशनी में पूरा किला जगमगा रहा है. हनुमान जन्मोत्सव का उल्लास चरम पर है. हनुमान जयंती पर रामनगरी में श्रद्धालु उमड़ पड़े हैं.

समस्त पंचांगों में है स्पष्ट उल्लेख

मंदिर के महंत ज्ञानदास ने बताया कि कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि परंपरा के मुताबिक मंदिर में अखंड श्रीरामनाम संकीर्तन पाठ की शुरुआत 24 वैदिक पंडितों ने की. ये दिवाली तक चलेगा. श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी, कनकभवन, रामलला आदि विभिन्न मंदिरों का दर्शन-पूजन किया. सिद्वपीठ श्री हनुमानगढ़ी के महन्त और अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास कहते है कि चैत्र पूर्णिमा को जैन मुनि महावीर स्वामी का जन्मदिन है. जैन समुदाय उनकी जयंती मनाता है, लेकिन महावीर शब्द के कारण यह भ्रांति पैदा हो गई कि इस दिन हनुमानजी का भी जन्मोत्सव है. उन्होंने कहा कि कहीं किसी भी शास्त्र में इसका कोई उल्लेख नहीं है. उन्होंने कहा कि समस्त पंचांगों में स्पष्ट रूप से हनुमान जन्मोत्सव का उल्लेख कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को किया गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रमाण के आधार पर यहां हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है.

राम नगरी के प्रसिद्व मन्दिरों में भी उल्लास
राम नगरी के प्रसिद्व मन्दिरों में शामिल श्री जानकी महल ट्रस्ट का हनुमान जन्मोत्सव अपने आप में अद्भुत है. इसको देखने वालों का ताता लगा रहता है. महल के प्रबंधक नरेश पोद्दार ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः काल से ही भगवान का श्रंगार किया जाएगा. इसके बाद मंदिर प्रांगण में बधाई गायन और सुन्दर काण्ड पाठ होगा. पोद्दार ने बताया कि भगवान का गर्भगृह सजाने के लिए कई प्रकार के सुगन्धित फूल मंगाए गए हैं. इससे पूरे मंदिर का श्रंगार किया गया है. उन्होंने बताया कि सायंकाल हनुमान जी महाराज पर चोला चढ़ाया जाएगा. इसके बाद श्रंगार आरती होगी. इसके बाद भगवान का प्रसाद वितरण किया जाएगा. यह सारा कार्यक्रम हनुमान जी के मंदिर के पुजारी पंकज मिश्र के निर्देशन में हो रहा है. सहयोगी के रूप में आदित्य सुल्तानियां, मनोज तिवारी, अशोक वर्मा, मिठ्ठू लाल, राम कुमार शर्मा रहेंगे. हनुमंतलला का जन्मोत्सव अयोध्या के विभिन्न मठ-मंदिरों में हर्षाल्लासपूर्वक मनाया गया. हनुमानगढ़ी सहित विभिन्न मदिरों में रामचरित मानस व नवाह पाठ का आयोजन किया गया.

यहां भी हो रहे आयोजन

अयोध्या के बड़ा स्थान रामकोट, श्री राम वल्लभा कुंज, हनुमत निवास, हनुमानबाग, रंगलमहल, हनुमत सदन, हनुमान टेकरी, रंगवाटिका, कोशलेस सदन, मणिरामछावनी, जानकीमहल, प्रसिद्व पीठ गोकुल भवन में हनुमान जन्मोत्सव का उल्लास है. अन्य मंदिरों में हनुमत जन्मोत्सव पर सुंदरकांड, हनुमानचालीसा का पाठ आदि आयोजन होंगे. हनुमानगढ़ी में नवाह परायण के साथ-साथ अखंड रामनाम संकीर्तन जारी रहा. जयंती पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details