अयोध्या: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेश भाई पटेल शनिवार की दोपहर धर्म नगरी अयोध्या पहुंचे. यहां पर उन्होंने सबसे पहले प्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजन किया. हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने गुजरात के मुख्यमंत्री को पूजन अर्चन कराया. उन्होंने गदा और रामनामी भेंट कर गुजरात के मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश भाई पटेल राम जन्मभूमि परिसर के लिए रवाना हो गए.
हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश भाई पटेल सड़क मार्ग के जरिए राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे. राम जन्मभूमि परिसर पहुंचने पर तमाम साधु संतों ने गुजरात के सीएम का स्वागत किया. मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री भूपेश भाई पटेल ने विधिवत पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री भूपेश भाई पटेल के साथ योगी सरकार में मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद रहे.