अयोध्या: राम नगरी के बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र में किसानों की लंबे समय से चल रही मांग पूरी होने वाली है. अयोध्या के किसानों को एक और सब्जी मंडी की सौगात मिलने जा रही है. इसके लिए बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र में प्रशासन ने जमीन की तलाश की प्रक्रिया शुरू कर दी है. मंडी की जमीन के निरीक्षण के लिए राजस्व विभाग की टीम को निर्देशित किया जा चुका है.
बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र में बनेगी नई सब्जी मंडी. लंबे समय से थी किसानों की मांग
सब्जी की खेती करने वाले किसानों को ग्रामीण क्षेत्र में एक नया बाजार उपलब्ध होने जा रहा है. जहां किसान अपने उत्पाद का उचित मूल्य पा सकेंगे. आपको बता दें कि बीकापुर नगर पंचायत में सब्जी मंडी स्थापित करने की लंबे समय से किसानों की ओर से मांग की जा रही थी, जिसको लेकर अब प्रशासन गंभीर है. राजस्व विभाग के निर्देश पर बीकापुर सब्जी मंडी स्थापित करने के लिए जमीन के निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
राजस्व विभाग ने दिया निर्देश
नगर पंचायत बीकापुर में सब्जी मंडी न होने के चलते हाईवे के किनारे ही सब्जी की दुकान लगानी पड़ती थी. ग्रामीण क्षेत्र से सटे इस नगर पंचायत में सब्जी मंडी के लिए पर्याप्त जमीन उपलब्ध न होने के चलते किसान अपने उत्पाद को बेचने के लिए मुख्य शहर फैजाबाद स्थित मंडी जाते थे. बीकापुर में नई सब्जी मंडी स्थानीय किसानों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है. अब स्थानीय प्रशासन ने लेखपालों की टीम के साथ नायब तहसीलदार बीकापुर को भूमि चयन के लिए स्थलीय निरीक्षण करने का निर्देश दे दिया है. नगर पंचायत में भूमि चयनित होते ही बजट का प्रावधान करके शीघ्र सब्जी मंडी निर्माण करने की बात प्रशासन की ओर से कही जा रही है.
'किसानों के लिए सौगात'
बीकापुर सब्जी मंडी के लिए जमीन निरीक्षण की प्रक्रिया शुरू होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल यादव ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि नगर वासियों की पुरानी मांग को अमल में लाकर तहसील प्रशासन ने नगर पंचायत के समक्ष खड़ी एक बड़ी चुनौती को आसान बनाने का काम किया है. उन्होंने कहा है कि स्थानीय स्तर पर मंडी स्थापित होना किसानों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है.