अयोध्या: जनपद में जगन्नाथपुरी उड़ीसा की तर्ज पर रामनगरी के रामनगर के इस्कॉन मंदिर से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकाली गई. दिव्य-भव्य रथ पर सवार भगवान जगन्नाथ के दर्शन को भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान भगवान जगन्नाथ की जय, जय श्रीराम, सीताराम की जय के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा. साथ ही रथयात्रा का भक्तों द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया.
इस शोभा यात्रा में खास बात यह रही इस्कॉन मंदिर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय भक्तों और श्रद्धालुओं के अलावा बड़ी संख्या में विदेश से आई महिला और पुरुष श्रद्धालु भी शामिल हुए. दरअसल, पिछले दो साल कोरोना संक्रमण के चलते रथयात्रा महोत्सव परंपरा निर्वहन तक ही सीमित रहा. दो साल बाद इस बार रथयात्रा महोत्सव की भव्यता देखते ही बन रही थी. इस्कॉन मंदिर के प्रवक्ता ने बताया कि हमारी मान्यता के अनुसार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को भगवान बीमार हो जाते हैं.