अयोध्या: मामला इनायतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया प्रताप शाह का है. जहां पंचायत चुनाव में रनर प्रत्याशी रहे राम पदारथ यादव उर्फ नान्ह ने ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी है. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से भाग रहे राम पदारथ को ग्रामीणों ने घेर लिया. भीड़ का हिंसक रूप देखकर राम पदारथ ने खुद को गोली मार ली, जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
चुनावी रंजिश के चलते हुई हत्या
पंचायत चुनाव को लेकर दोनों गुटों में लंबे समय से तनाव चल रहा था. इसके चलते ग्राम प्रधान के समर्थकों ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी. मामले को संज्ञान में न लिए जाने पर इसकी शिकायत एसएसपी से की गई थी. फायरिंग का मुख्य कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है.
गांव में पंचायत के दौरान हुई फायरिंग
इनायतनगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज ब्लाक स्थित धर्मगंज बाजार में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था. दोनों पक्षों की ओर से ग्राम स्तर पर पंचायत बुलाई गई थी. इस दौरान कहासुनी के दौरान उग्र हुए दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि राम पदारथ यादव उर्फ नान्ह ने अवैध हथियार रखा था.
भाजपा सांसद लल्लू सिंह का प्रतिनिधि था ग्राम प्रधान
ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह हैरिंग्टनगंज ब्लाक से भाजपा सांसद लल्लू सिंह के प्रतिनिधि थे. इस वारदात से सांसद लल्लू सिंह बेहद आहत हैं. जयप्रकाश सिंह पर फायरिंग की सूचना मिलते ही उनका हाल जानने सांसद लल्लू सिंह जिला चिकित्सालय पहुंचे थे, लेकिन तब तक ग्राम प्रधान की मौत हो चुकी थी.