अयोध्या:आवासीय पट्टा देने के बदले रिश्वत न मिलने पर ग्राम प्रधान का अमानवीय चेहरा सामने आ गया. मांग पूरी नहीं होने पर ग्राम प्रधान ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दीं. रिश्वत नहीं मिलने पर उसने दबंगों के साथ मिलकर गरीब परिवार को पीट दिया. प्रधान ने घर में घुसकर घर के युवकों, वृद्ध और महिलाओं की लाठी डंडों से पिटाई कर दी. हमले में एक युवक के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. इसके चलते वह मौके पर बेहोश हो गया. युवक की हालत गंभीर देखकर दबंग प्रधान अपने सहयोगियों के साथ मौके से भाग निकला.
पुलिस करेंगी जांच
पीड़ित राम बहादुर यादव की पत्नी ने बताया कि ग्राम प्रधान आवासीय पट्टे के बदले 1 लाख रुपए मांग रहा था. उसे पूर्व में 50 हजार रुपये दिए जा चुके हैं. प्रधान शेष 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है. पैसा न देने पर घर फूंक देने और जबरन जमीन पर कब्जा करने की धमकी दे रहा है. पीड़ित राम बहोर का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई में शिथिलता बरत रही है. थाने के बाहर खुले में आरोपी घूम रहे हैं. अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है.