उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, परिवार समेत किया राम लला का दर्शन - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार की सुबह राम नगरी अयोध्या पहुंची. जहां पर उन्होंने हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया और गुप्तार घाट में मां सरयू का पूजन किया. गवर्नर के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

By

Published : Nov 4, 2021, 2:19 PM IST

अयोध्या:उत्तर प्रदेश की गवर्नर आनंदीबेन पटेल गुरुवार की सुबह राम नगरी अयोध्या पहुंची. जहां पर उन्होंने हनुमानगढ़ी राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन किया और गुप्तार घाट में मां सरयू का पूजन किया. गवर्नर के साथ उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. श्रीमती आनंदीबेन पटेल पूर्वाहन 11:00 बजे के करीब राम नगरी अयोध्या हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंची थी. अयोध्या के सरयू तट के किनारे बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों और बीजेपी के बड़े नेताओं ने महामहिम राज्यपाल का स्वागत किया.

अयोध्या पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

राम लला की उतारी आरती

हेलीपैड से राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल अपने परिवार समेत कार द्वारा सीधे राम जन्मभूमि परिसर पहुंची. जहां पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने उनका स्वागत किया. गर्भ गृह परिसर में पहुंचकर श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सपरिवार भगवान राम लला का दर्शन किया और उनकी आरती उतारी. जिसके बाद राज्यपाल ने राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण का जायजा भी लिया और आगे की कार्य योजना को लेकर ट्रस्ट के सदस्यों से चर्चा भी की. अपने अयोध्या कार्यक्रम के तहत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शहर के गुप्तार घाट परिसर में भी पहुंची. जहां पर उन्होंने मां सरयू का दर्शन पूजन किया. राज्यपाल के दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला सतर्क रहा. इस दौरान जगह-जगह पर बीजेपी के नेताओं ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का स्वागत किया.

इसे भी पढे़ं-राज्यपाल आनंदीबेन पटेल काशी में मनाएंगी दीपावली, गंगा आरती में भी होंगी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details