अयोध्या: प्रदेश में नौनिहालों की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बेहद गंभीर दिखाई दे रही है. पूरे प्रदेश में अलग-अलग जनपदों के अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित सरकारी स्कूलों को दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में धर्म नगरी अयोध्या में भी प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों के रख-रखाव और उनकी मरम्मत के साथ ही पुनर्निर्माण के लिए योजना तय की गई है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यालयों की एक सूची बनानी शुरू कर दी है जो या तो जर्जर हैं या दुर्दशाग्रस्त हैं. ऐसे विद्यालयों को नए सिरे से रंगाकर और उनकी मरम्मत कर पढ़ाई के योग्य माहौल बनाया जाएगा.
शासन के निर्देश के बाद अयोध्या जनपद के परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा. अयोध्या के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शासन के निर्देश पर जनपद के 403 परिषदीय विद्यालयों को चिह्नित किया है. इनके जर्जर रूम, भवन या तो ध्वस्त हो जाएंगे या फिर उनकी मरम्मत की जाएगी. इसके लिए एक कमेटी भी बनाई गई है जोकि जर्जर विद्यालयों का मूल्यांकन करेगी. इसकी रिपोर्ट शासन को दी जाएगी. इस मामले में शासन नया भवन बनाने और उसकी मरम्मत पर निर्णय लेगा.
इसे भी पढ़े-विद्यालय में लटके बिजली के नंगे तार, बच्चों की जान से यूं हो रहा खिलवाड़