अयोध्याःगोसाईगंज से समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक अभय सिंह (MLA Bahubali Abhay Singh ) द्वारा बीते दिनों सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के शूटरों द्वारा खुद की हत्या किए जाने का आरोप लगाए जाने के बाद जिले के दो बाहुबलियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. अभय सिंह ने आरोप लगाया था कि सिद्दू मूसेवाला मर्डर केस की जांच करते हुए पुलिस की स्पेशल सेल ने यह जानकारी इकट्ठा की थी कि अयोध्या में मेरी हत्या करने के लिए एक नेता ने शूटरों को संरक्षण दिया था.
पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने बाहुबली विधायक अभय सिंह पर कही ये बातें बता दें कि समाजवादी पार्टी के बाहुबली विधायक की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई के शूटरों ने अयोध्या में पनाह ली थी. इसकी सूचना पर बाहुबली विधायक ने आरोप लगाया है कि मेरी हत्या करने के लिए स्नाइपर राइफल भी अयोध्या आ चुकी थी. इस मामले को लेकर सपा विधायक ने सोशल मीडिया में आकर खुद की हत्या कराए जाने की साजिश का आरोप लगाया था. वहीं इस पूरे मामले में गोसाईगंज के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ( Khabbu Tiwari) ने अभय सिंह पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं.
खब्बू तिवारी ने की प्रदेश सरकार से मांग मुख्तार अंसारी और अभय सिंह के संबंधों की हो जांच
पूर्वांचल के बाहुबली नेता व सपा विधायक पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता खब्बू तिवारी ने मुख्तार गैंग का अयोध्या कनेक्शन बताया है. भाजपा नेता ने अपनी और अपने परिवार पर सपा विधायक से जान का खतरा बताकर उत्तर प्रदेश सरकार से पूरे मामले पर एसआईटी से जांच करवाने की मांग की है.खब्बू तिवारी ने कहा कि जो उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा अपराधी के गिरोह का सदस्य हो जिसका काला इतिहास हो उसकी मेरे द्वारा हत्या की बात करना हास्यास्पद है.
भाजपा नेता ने कहा कि यह सारे हथकंडे अभय सिंह अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए कर रहे हैं. भाजपा नेता ने कहा कि मैं भाजपा का एक कार्यकर्ता हूं. भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते मुख्यमंत्री से मांग करता हूं पूरे मामले की एसआईटी जांच हो. एसआईटी जांच इस बात की भी होनी चाहिए कि 2004 में जब सपा की सरकार थी. अफजाल अंसारी लोकसभा का चुनाव लड़ रहे थे. तब मुख्तार अंसारी के सूटर के रूप में अभय सिंह की लोकसभा चुनाव में क्या भूमिका थी. उस चुनाव में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं पर गोली चली थी. कई लोग मारे गए थे. इसकी भी जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- मैनपुरी में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि कृष्णानंद राय की हत्या के बाद मुख्तार अंसारी और अभय सिंह का एक ऑडियो वायरल हुआ था. उसका सच क्या है. उस हत्या में अभय सिंह का क्या रोल था. खब्बू तिवारी ने कहा कि ब्रह्मदत्त द्विवेदी की हत्या में किस गिरोह का हाथ था. उस गिरोह से अभय सिंह का क्या संबंध था. इसकी भी जांच होनी चाहिए. खब्बू तिवारी ने कहा कि तमाम अपराधी पंजाब हरियाणा के जो अपराध करते हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पूर्वी उत्तर प्रदेश में उसमें अभय सिंह का क्या लिंक है. हमको और हमारे पूरे परिवार को अभय सिंह से और मुख्तार अंसारी के गिरोह से जान को खतरा है.मुझे फंसाने के लिए अभय सिंह अपने दोस्त की हत्या भी करा सकता है.
यह भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी में अवैध रूप से संचालित 15 अस्पताल सीज