अयोध्या:अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आ गया है. इस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन को रामलला को दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने इसे आस्था के बजाए कानूनी आधार पर देखते हुए जमीन का फैसला दिया है. ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के फैसले से खुश हैं.
महंत नृत्य गोपाल दास ने किया अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत - अयोध्या भूमि विवाद फैसला
अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आ गया है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने महंत नृत्य गोपाल दास से बातचीत की. महंत नृत्य गोपाल दास ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.
![महंत नृत्य गोपाल दास ने किया अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5009634-thumbnail-3x2-gopal.jpg)
ईटीवी भारत ने महंत नृत्य गोपाल दास से की बातचीत.
ईटीवी भारत ने महंत नृत्य गोपाल दास से की बातचीत.
उन्होंने कहा कि यकीन था कि फैसला हमारे हक में आएगा. क्योंकि सारे सबूत हमारे पास थे. वहीं मुस्लिम पक्ष को पांच एकड़ जमीन देने की बात कही गई है. उससे हमें कोई आपत्ति नहीं है. राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए.