अयोध्याः उत्तर प्रदेश सरकार में यूं तो पुलिस की कार्यशैली को लेकर हमेशा सवालिया निशान उठते रहते हैं. वहीं योगी आदित्यनाथ की महिला सुरक्षा और ट्विटर व्यवस्था का त्वरित रिस्पांस अयोध्या में देखने को मिला है. जब एक युवती ने बस में सफर के दौरान छेड़खानी से परेशान होकर मनचलों के खिलाफ शिकायत कर दी. यह शिकायत उसने सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर पोर्टल से करते हुए सुरक्षा मांगी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर का त्वरित रिस्पॉन्स देते हुए एडीजी कानून व्यवस्था को युवती की सुरक्षा के लिए आदेशित किया गया.
उत्तर प्रदेश ट्विटर पुलिस हुई सक्रिय
एक युवती दिल्ली से चल कर यूपी एसआरटी की बस से अपने घर बस्ती जा रही थी. युवती ने बताया कि बस में दो युवक लखनऊ से सवार हुए. कुछ देर बाद दोनों युवक युवती से छेड़खानी शुरू कर दी. युवती से उसका नंबर मांग रहे थे, बार-बार अश्लील कमेंट कर रहे थे. युवती ने युवकों की छेड़खानी से डरकर मुख्यमंत्री ट्विटर से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मदद मांगी.
इसे भी पढ़ें-अयोध्या: खेत में हेलिकॉप्टर की इमर्जेंसी लैंडिंग, ग्रामीणों में हड़कंप