उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्याः युवती ने सीएम योगी को किया ट्वीट, पुलिस ने मनचलों को किया गिरफ्तार - अयोध्या में बस में युवती से छेड़छाड़

यूपी के अयोध्या में पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दो मनचलों को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली से एक युवती बस से अपने घर बस्ती जा रही थी. बस में सवार दो युवकों ने उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसके बाद युवती सीएम योगी को एक ट्वीट किया.

etv bharat
बस में युवती के साथ छेड़छाड़.

By

Published : Feb 25, 2020, 1:20 PM IST

अयोध्याः उत्तर प्रदेश सरकार में यूं तो पुलिस की कार्यशैली को लेकर हमेशा सवालिया निशान उठते रहते हैं. वहीं योगी आदित्यनाथ की महिला सुरक्षा और ट्विटर व्यवस्था का त्वरित रिस्पांस अयोध्या में देखने को मिला है. जब एक युवती ने बस में सफर के दौरान छेड़खानी से परेशान होकर मनचलों के खिलाफ शिकायत कर दी. यह शिकायत उसने सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्विटर पोर्टल से करते हुए सुरक्षा मांगी. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्विटर का त्वरित रिस्पॉन्स देते हुए एडीजी कानून व्यवस्था को युवती की सुरक्षा के लिए आदेशित किया गया.

जानकारी देते एसएसपी.

उत्तर प्रदेश ट्विटर पुलिस हुई सक्रिय
एक युवती दिल्ली से चल कर यूपी एसआरटी की बस से अपने घर बस्ती जा रही थी. युवती ने बताया कि बस में दो युवक लखनऊ से सवार हुए. कुछ देर बाद दोनों युवक युवती से छेड़खानी शुरू कर दी. युवती से उसका नंबर मांग रहे थे, बार-बार अश्लील कमेंट कर रहे थे. युवती ने युवकों की छेड़खानी से डरकर मुख्यमंत्री ट्विटर से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मदद मांगी.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: खेत में हेलिकॉप्टर की इमर्जेंसी लैंडिंग, ग्रामीणों में हड़कंप

युवती का मुख्यमंत्री ट्विटर पर मैसेज पहुंचते ही मुख्यमंत्री कार्यालय सक्रिय हो गया. तुरंत इसकी सूचना एडीजी कानून व्यवस्था को दी गयी. इस सूचना के मिलते ही जिले की अयोध्या पुलिस हरकत में आ गई. साथ ही रुदौली पुलिस ने भेलसर चौकी के पास बस को रोक लिया. वहीं पुलिस ने युवती की निशानदेही पर दोनों मनचलों को गिरफ्तार कर थाने ले गई. युवती को महिला थाना इंचार्ज प्रियंका पण्डे ने मौके पर पहुंचकर गुलाब के फूल से युवती की पहल को सराहनीय बताया.

सुबह ही एक युवती ने ट्वीट किया कि उसके साथ बस में छेड़छाड़ दो युवकों द्वारा की जा रही है. इस पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने त्वरित संज्ञान लिया और अयोध्य पुलिस को सूचनी दी. अयोध्या पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आशीष तिवारी, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details