उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरयू तट पर 8 राज्यों के सीएम कर रहे थे जलाभिषेक, तभी युवती ने पुल से लगाई छलांग,जानिए फिर क्या हुआ ? - अयोध्या जिला कब बना

आत्महत्या करने के लिए सरयू नदी के पुल से कूदी युवती. नाविकों ने युवती को पानी से निकाला बाहर. अयोध्या के सरयू तट पर 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम के दौरान हुई घटना.

सरयू तट पर 8 राज्यों के सीएम कर रहे थे जलाभिषेक
सरयू तट पर 8 राज्यों के सीएम कर रहे थे जलाभिषेक

By

Published : Dec 15, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 7:13 PM IST

अयोध्या :बुधवार को दोपहर के समय अयोध्या के सरयू तट पर देश के 8 राज्यों के सीएम दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे. जब सभी मुख्यमंत्री सरयू तट पर जलाभिषेक कर रहे थे, उसी समय कार्यक्रम स्थल से लगभग 50 मीटर की दूरी पर पुराने सरयू पुल से एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी.

आत्महत्या करने के लिए नदी में कूदी युवती को घाट के किनारे मौजूद नाविकों ने देख लिया. जिसके बाद नाविकों ने युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. युवती के नदी में कूदने की सूचना मिलते ही घाट पर मौजूद एसडीआरएफ(SDRF) की टीम पहुंच गई. पानी से बाहर निकालने के बाद युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

सरयू तट पर 8 राज्यों के सीएम कर रहे थे जलाभिषेक

घटना स्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस ने नदी में कूदने वाली युवती से पूछताछ की, लेकिन युवती कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुई. बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब घाट के किनारे कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे. युवती को बचाने वाले नाविक अन्नू ने बताया कि वह पुल के नीचे की तरफ से गुजर रहा था. तभी उसे नदी में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी.

सरयू तट पर 8 राज्यों के सीएम कर रहे थे जलाभिषेक, तभी युवती ने पुल से लगाई छलांग

जब अन्नू ने नदी में देखा, तो उसे नदी में किसी महिला के होने की शंका हुई. इसके बाद वह अपनी नाव लेकर पुल के पास पहुंच गया और अपने साथियों की सहायता से युवती को पानी से बाहर निकाला. इसी बीच घाट पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई.

घटना के बाद पुलिस ने युवती से नाम-पता पूछने की कोशिश की, लेकिन युवती ने किसी को कोई जवाब नहीं दिया. फिलहाल युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है और पुलिस मामले छानबीन कर रही है.

इसे पढ़ें- खरमास में ईष्ट देव का करें ध्यान...गरीबों को दें दान, मंगलकारी होगें आपके काम !

Last Updated : Dec 15, 2021, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details