अयोध्या :बुधवार को दोपहर के समय अयोध्या के सरयू तट पर देश के 8 राज्यों के सीएम दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे. जब सभी मुख्यमंत्री सरयू तट पर जलाभिषेक कर रहे थे, उसी समय कार्यक्रम स्थल से लगभग 50 मीटर की दूरी पर पुराने सरयू पुल से एक युवती ने नदी में छलांग लगा दी.
आत्महत्या करने के लिए नदी में कूदी युवती को घाट के किनारे मौजूद नाविकों ने देख लिया. जिसके बाद नाविकों ने युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. युवती के नदी में कूदने की सूचना मिलते ही घाट पर मौजूद एसडीआरएफ(SDRF) की टीम पहुंच गई. पानी से बाहर निकालने के बाद युवती को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
घटना स्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस ने नदी में कूदने वाली युवती से पूछताछ की, लेकिन युवती कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुई. बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब घाट के किनारे कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे. युवती को बचाने वाले नाविक अन्नू ने बताया कि वह पुल के नीचे की तरफ से गुजर रहा था. तभी उसे नदी में कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी.