उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या में जान देकर युवती ने बचाई इज्जत, आरोपी गिरफ्तार - Rape attempt on girl in Ayodhya

अयोध्या में रविवार देर रात को एक युवती की मौत (girl death in ayodhya) हो गई. युवती के साथ एक युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास में असफल होने पर हसिया से हमला कर दिया था.

Etv Bharat
शव का सांकेतिक फोटो

By

Published : Aug 8, 2022, 3:09 PM IST

अयोध्या: महाराजगंज इलाके में एक बेटी को अपनी इज्जत बचाने की कीमत जान देकर चुकानी पड़ी है. लखनऊ ट्रामा सेंटर में 4 दिन इलाज के बाद युवती ने दम तोड़ दिया है. युवती की मौत (Girl death in ayodhya) पर पूरा परिवार गम में डूबा हुआ है. वहीं, गांव के लोग भी इस वारदात के बाद से सदमे में है. मृतका के घर पर सांत्वना देने वालों का तांता लगा हुआ है. घटना पर तमाम राजनीतिक दल के नेताओं ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है.

महाराजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती (22) 4 अगस्त को चारा काटने के लिए गई थी. इसी दौरान गांव का ही एक शत्रुघन यादव युवती के पास पहुंचा और दुष्कर्म (Rape Case in Ayodhya) करने का प्रयास किया. जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवक ने हंसिया से युवती के गले और पेट पर वार कर दिया, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद युवक मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें:अयोध्या: स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार का कारोबार, चार युवक और 5 युवतियां पकड़ी गईं

गांव के लोग युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए. जहां पर युवती की गंभीर हालत को देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया था. जहां 7 अगस्त की देर रात युवती की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक शत्रुघन यादव को दूसरे ही दिन गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है. युवती की मौत के बाद युवक के विरुद्ध दुष्कर्म और हत्या का मुकदमा चलाया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details