उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: दो युवतियों ने आपस में रचाई शादी, थाने पहुंच साथ रहने की जिद पर अड़ीं

उत्तर प्रदेश के अध्योध्या में दो युवतियों द्वारा समलैंगिक विवाह करने का मामला सामने आया है. अयोध्या कोतवाली पहुंची दोनों युवतियां साथ रहने की जिद कर अड़ीं हैं.

etv bharat
समलैंगिक विवाह करने के बाद थाने पहुंची युवतियां.

By

Published : Aug 28, 2020, 6:49 PM IST

अयोध्या: जिले की एक युवती का कानपुर जिले की युवती से समलैंगिक विवाह करने का मामला सामने आया है. अयोध्या कोतवाली पहुंची दोनों युवतियां शादी करने के बाद साथ रहने की जिद पर अड़ गई हैं. समस्या सुलझाने के लिए पुलिस दोनों का कोर्ट में बयान दर्ज कराएगी.

जानकारी देते पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर सिंह.


समलैंगिक विवाह करने के बाद साथ रहने की जिद पर अड़ीं दोनों युवतियों का अदालत में पुलिस धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराएगी. एक युवती कानपुर की रहने वाली है, तो दूसरी अयोध्या जिले की रहने वाली है. दोनों युवतियां 2 वर्ष पहले रिश्तेदारी के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आईं थीं. दोनों की फेसबुक पर दोस्ती हुई और बातचीत होने लगी.

अयोध्या की युवती लड़के के वेश रहती है. दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गई कि बात शादी तक पहुंच गई. थाने पहुंचकर दोनों युवतियों ने साथ रहने की अपील की. पुलिस ने इसकी सूचना युवतियों के परिजनों को दी. इसके बाद दोनों के परिजन थाने पहुंच गए. पुलिस और परिजनों के काफी समझाने के बाद भी दोनों साथ रहने पर अड़ीं रहीं, जिसके बाद दोनों के परिजनों ने भी शादी पर सहमति जताई.


कोतवाली अयोध्या के क्षेत्राधिकारी अमर सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवतियों ने कहा कि कानपुर की युवती की मौसी अयोध्या में रहती थी, जहां वह अक्सर आया करती थी. वहीं पर मोहल्ले की एक युवती से उसका संपर्क हो गया. अयोध्या की युवती युवक के तौर तरीके में रहती थी. उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को दोनों ने कानपुर के तपस्वी मंदिर में शादी कर ली है. शुक्रवार को अयोध्या पहुंचकर दोनों ने साथ रहने की इच्छा जताई है. दोनों बालिग हैं और उनके परिजन भी शादी को लेकर सहमत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details