अयोध्याःजनपद के ग्रामीण क्षेत्र कुमारगंज इलाके में एक लड़की का अधजला शव मिला है. प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा और कानून व्यवस्था का हवाला देकर सत्तारूढ़ बीजेपी के मुख्य विपक्षी दलों में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. मामला इसलिए भी तूल पकड़ता जा रहा है कि जिस समय लड़की का शव बरामद हुआ है. उस समय से कुछ घंटे बाद ही मिल्कीपुर इलाके में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन था. इस मामले को लेकर सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है.
महिलाओं की सुरक्षा चुनावी जुमला
खास बातचीत करते हुए पूर्व राज्य मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सिर्फ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर चुनाव में वोट मांगती है. बीते 4 वर्ष की सरकार में प्रदेश में कितनी ही मासूम बेटियों के साथ गंभीर घटनाएं हुई और उनकी हत्याएं हुई. कितने मामलों में बेटियों को इंसाफ मिला है. महिलाओं की सुरक्षा की बात सिर्फ योगी सरकार के लिए चुनावी जुमला है और कुछ नहीं.