अयोध्या: कैंट थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल सामान बरामद किया गया है.
मामला 25 दिसंबर का है जब सुबह जीआईसी ग्राउंड में एक युवक के शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बनबीरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी थी. मामले में मृतक के पिता संत करण दास की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था.
- पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना से पहले उसने युवक अखिलेश वर्मा से बात की थी.
- दोनों अबूसराय गांव के पास एक दूसरे से मिले थे. वहां दोनों ने बियर पी और जीआईसी ग्राउंड चले गए.
- नशे में जब आरोपी प्रदीप से अखिलेश के बीच निजी कंपनी में सदस्यता दिलाने का पैसा वापस मांग रहा था.
- इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई. इस पर गुस्से में उसने वहां पड़ी ईंट उठाई और अखिलेश के सिर पर प्रहार कर दिया.
- इसके चलते उसे गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई.