उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: पैसे के लिए दोस्त ने की युवक की हत्या, चढ़ा पुलिस के हत्थे - अयोध्या में हत्या

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 25 दिसंबर को युवक की हुई हत्या का पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रविवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
अयोध्या में दोस्त ने ही की युवक की हत्या

By

Published : Dec 29, 2019, 11:30 PM IST

Updated : Dec 31, 2019, 1:02 AM IST

अयोध्या: कैंट थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल सामान बरामद किया गया है.

मामला 25 दिसंबर का है जब सुबह जीआईसी ग्राउंड में एक युवक के शव होने की सूचना पुलिस को मिली थी. मामले में जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि युवक कैंट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बनबीरपुर का रहने वाला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी थी. मामले में मृतक के पिता संत करण दास की ओर से हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था.

मामले की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक.
पैसा मांगने को लेकर हुई थी कहासुनी
  • पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना से पहले उसने युवक अखिलेश वर्मा से बात की थी.
  • दोनों अबूसराय गांव के पास एक दूसरे से मिले थे. वहां दोनों ने बियर पी और जीआईसी ग्राउंड चले गए.
  • नशे में जब आरोपी प्रदीप से अखिलेश के बीच निजी कंपनी में सदस्यता दिलाने का पैसा वापस मांग रहा था.
  • इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई. इस पर गुस्से में उसने वहां पड़ी ईंट उठाई और अखिलेश के सिर पर प्रहार कर दिया.
  • इसके चलते उसे गंभीर चोट लगी और उसकी मौत हो गई.

29 दिसंबर को एक मुखबिर की सूचना के आधार पर घटना में शामिल अभियुक्त प्रदीप तनहा को टीवी टॉवर चौराहा सिविल लाइन के पास से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अभियुक्त ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है.

आशीष तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Dec 31, 2019, 1:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details