अयोध्या : जिले में एक जालसाज ने फर्जी गूगल कर्मचारी बनकर शहर के डॉक्टर अनुराग बाजपेयी से उसका मोबाइल नंबर ले लिया. डॉक्टर अनुराग बाजपेयी का नंबर लेने के बाद जालसाज ने उसे फेसबुक पर एक कॉल गर्ल के नाम से बनाई गई आईडी पर अपलोड कर दिया. जिसके बाद डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल आने लगे. इसी बीच पीड़ित डॉक्टर से जालसाज फोन करके पैसे की मांग करने लगा. पीड़ित डॉक्टर द्वारा पैसे देने से मना करने पर जालसाज डॉक्टर को जान से मारने की धमकी देने लगा.
फोन कॉल्स से परेशान डॉक्टर ने पुलिस को तहरीर दी. फिलहाल पुलिस ने मामले की छानबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि शक्ति नगर कॉलोनी देवकाली निवासी डॉ. अनुराग बाजपेयी ने पुलिस को जालसाज द्वारा फोन करके धमकी देने और फर्जी फोन कॉल्स के संबंध में सूचना दी थी. पुलिस ने पीड़ित डॉक्टर अनुराग बाजपेयी की तहरीर पर छानबीन कर रही थी. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि अभियुक्त अभिषेक मिश्रा ने खुद को गूगल कर्मचारी बताकर व्यावसाय के प्रचार करने की बात कहकर डॉक्टर अनुराग बाजपेयी से उसका मोबाइल नंबर लिया था.