उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के रहने वाले जालसाज ने लगाई रामलला के बैंक खाते में सेंध - महाराष्ट्र का जालसाज

अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए बनाए गए ट्रस्ट के खाते से फर्जी तरीके से छह लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी के खाते की पहचान कर ली है, जो कि महाराष्ट्र का रहने वाला बताया जा रहा है.

रामलला के बैंक खाते में सेंध
रामलला के बैंक खाते में सेंध

By

Published : Sep 10, 2020, 6:09 PM IST

अयोध्या: राम नगरी में भव्य मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बैंक खाते से फर्जी चेक के जरिए पैसा निकाले जाने के मामले में पुलिस तेजी से काम कर रही है. अयोध्या पुलिस ने उस बैंक खाते की पहचान कर ली है, जिस खाते में ट्रस्ट का पैसा ट्रांसफर किया गया था. मामले की और बेहतर जांच के लिए अयोध्या पुलिस की एक टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है, जबकि दूसरी टीम मुंबई के लिए निकल चुकी है. यह जानकारी अयोध्या के एसएसपी दीपक कुमार ने दी है.

जानकारी देते एसएसपी.

जानकारी के मुताबिक रामलला के बैंक खाते में हुई सेंधमारी महाराष्ट्र के आरोपी के बैंक अकाउंट से की गई है. मामला जानकारी में आते ही आरोपी के बैंक खाते को सीज कर दिया गया है. दरअसल फर्जी चेक के जरिये जालसाज ने छह लाख रुपये ट्रस्ट के खाते से निकाल लिए थे.

बताते चलें कि 9 सितंबर को श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अयोध्या कोतवाली में लिखित तहरीर देकर यह शिकायत की थी कि ट्रस्ट के बैंक खाते से फर्जी चेक के जरिए छह लाख रुपये निकाले गए हैं, जिसके बाद तत्काल हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस जालसाजी की जांच शुरू कर दी है.

महाराष्ट्र के एक बैंक खाते में जालसाजी की रकम ट्रांसफर की गई है. पूरे मामले की बेहद गहनता से समीक्षा की जा रही है. परीक्षण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस की एक टीम लखनऊ और दूसरी टीम मुंबई रवाना कर दी गई है. जल्द ही पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा.
दीपक कुमार, डीआईजी/एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details