अयोध्याः पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब-नशीले पदार्थों की बिक्री और निर्माण तेजी से बढ़ा है. इस पर रोकथाम के लिए अयोध्या पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान जारी है. रविवार को अयोध्या कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने नेशनल हाईवे के सूर्या पैलेस के पास से चार अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है.
सभी तस्कर अयोध्या, गोंडा व अंबेडकरनगर के
अंतर्जनपदीय चार तस्करों के पास से 52 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है. तस्करी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की हैं. सभी गिरफ्तार आरोपी अयोध्या, गोंडा व अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं.