उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार तस्कर गिरफ्तार, 52 किलो गांजा बरामद - अयोध्या में अपराध

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पुलिस ने तस्करी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों के पास से 52 किलो गांजा बरामद किया गया है. आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस विशेष अभियान चला रही है.

अयोध्या
अयोध्या

By

Published : Mar 21, 2021, 8:58 PM IST

अयोध्याः पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब-नशीले पदार्थों की बिक्री और निर्माण तेजी से बढ़ा है. इस पर रोकथाम के लिए अयोध्या पुलिस का ताबड़तोड़ अभियान जारी है. रविवार को अयोध्या कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने नेशनल हाईवे के सूर्या पैलेस के पास से चार अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है.

सभी तस्कर अयोध्या, गोंडा व अंबेडकरनगर के
अंतर्जनपदीय चार तस्करों के पास से 52 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है. तस्करी में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की हैं. सभी गिरफ्तार आरोपी अयोध्या, गोंडा व अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ेंः पंचायत चुनाव नजदीक आते ही शराब माफिया की बढ़ी सक्रियता

अयोध्या पुलिस चला रही अभियान
एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर डीआईजी और एसएसपी दीपक कुमार के निर्देश पर अयोध्या पुलिस तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है. चाहे वह अवैध शराब गांजा हो या फिर कोई नशीला पदार्थ. कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने 52 किलो अवैध गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details