उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चार गांजा तस्कर गिरफ्तार, 4.75 किलो गांजा बरामद - क्षेत्राधिकारी नगर सहायक पुलिस अधीक्षक बंसल

अयोध्या जिले में सेना की खुफिया इकाई और कैंट थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से दो बाइक सवार चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.

गिरफ्तार आऱोपी
गिरफ्तार आऱोपी

By

Published : Jan 13, 2021, 10:29 PM IST

अयोध्या: जिले में सेना की खुफिया इकाई और कैंट थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दो बाइक सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4.75 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.

सेना की खुफिया इकाई ने दी सूचना
बुधवार को क्षेत्राधिकारी नगर सहायक पुलिस अधीक्षक बंसल ने बताया कि सेना की खुफिया इकाई ने पुलिस को सूचना दी कि मादक पदार्थ की बिक्री से जुड़े गिरोह के लोग उद्यान विभाग के गेस्ट हाउस के पास एकत्र है. सूचना पर कैंट थाना पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

अयोध्या और गोंडा के है अभियुक्त
पकड़े गए आरोपी निवासी सरियावां थाना पूराकलंदर अयोध्या का ज्ञानेंद्र मिश्रा और सुरेंद्र पाठक, लाल कुर्ती थाना कैंट अयोध्या साहिल और निवासी साखीपुर थाना नवाबगंज गोंडा बृजेश यादव बताया है.

क्षेत्राधिकारी नगर सहायक पुलिस अधीक्षक बंसल ने बताया कि आरोपियों के पास से दो बाइक और 4 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. कैंट पुलिस सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों का चालान किया गया. बाइक का कोई कागजात न होने के चलते बाइक को एमवी एक्ट के तहत जप्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details