अयोध्या: जिले में सेना की खुफिया इकाई और कैंट थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर दो बाइक सवार चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 4.75 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है. पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.
सेना की खुफिया इकाई ने दी सूचना
बुधवार को क्षेत्राधिकारी नगर सहायक पुलिस अधीक्षक बंसल ने बताया कि सेना की खुफिया इकाई ने पुलिस को सूचना दी कि मादक पदार्थ की बिक्री से जुड़े गिरोह के लोग उद्यान विभाग के गेस्ट हाउस के पास एकत्र है. सूचना पर कैंट थाना पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.