उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: एटीएम लूट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. एटीएम में चोरी और लूट के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से लूट में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं.

etv bharat
पुलिस ने एटीएम लूटने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार.

By

Published : Mar 2, 2020, 2:57 AM IST

अयोध्या:जिले में पुलिस ने एटीएम में चोरी और लूट के दो अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त किए गए उपकरण बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों से कई और मामलों में भी पूछताछ की जा रही है.

एटीएम में चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
नगर कोतवाली पुलिस और पटरंगा थाना पुलिस ने अपने क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई पटरंगा थाना क्षेत्र में की गई. जहां NH-28 के किनारे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम को काटकर की गई चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से गैस कटर समेत चोरी में प्रयुक्त उपकरण और एक लग्जरी कार बरामद की गई है.

पुलिस ने एटीएम लूटने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.

एटीएम क्लोनिंग करने वाले भी दो आरोपी पकड़े गए
दूसरी कार्रवाई नगर कोतवाली पुलिस ने की है, जिसमें एटीएम क्लोनिंग कर दूसरों के खाते से पैसा उड़ाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी बिहार के नवादा जिले के रहने वाले हैं. उनके पास से एटीएम क्लोनिंग के जरिए निकाले गए 6550 रुपए, एक लैपटॉप और एटीएम क्लोनिंग मशीन बरामद की गई है. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े दो अन्य सदस्य 15 दिन पहले अयोध्या कोतवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए थे.

क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी लोगों को एटीएम में मदद देने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे, जिसके बाद एटीएम क्लोनिंग कर खाते से पैसा निकालते थे. आरोपी एटीएम के आसपास सक्रिय रहते थे. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से चोरी के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से एक कार समेत चोरी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एक आरोपी आदिल हरियाणा के पलवल जिले का है, वहीं दूसरा आरोपी आमिर दिल्ली के बदरपुर जिले का रहने वाला है.
-एसके सिंह, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details