अयोध्या: रामलला की नगरी अयोध्या को बेहतर एयर कनेक्टिविटी देने के लिए सरकार गंभीर है. जल्द ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण योजना को रफ्तार मिलने वाली है. अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बहुत जल्द एयरपोर्ट निर्माण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन होगा.
अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने दिल्ली में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए अनुरोध किया है. एयरपोर्ट के प्रथम फेज के निर्माण के लिए टेंडर भी जारी हो चुका है. यही नहीं उन्होंने अयोध्या रेलवे स्टेशन के कायाकल्प को लेकर भी रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से दिल्ली में मुलाकात की. लल्लू सिंह ने दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उनको श्रीराम मंदिर का स्मृति चिन्ह मॉडल भेंट किया. अयोध्या में प्रस्तावित मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए आमंत्रित भी किया.
इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण का जल्द शुरू होगा काम, जमीन देने वाले किसानों को दिया गया आवासीय पट्टा
सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर अयोध्या में श्रद्धालुओं और पयर्टकों को मिलने वाली रेल सुविधाओं पर चर्चा करके अपनी मांग भी रखी. रामघाट हाल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा देकर यात्री सुविधाएं प्रदान करना, अयोध्या रेलवे स्टेशन के लिए ली जाने वाली जमीन की कार्रवाई शीघ्र करना और फेज-2 की कार्य स्वीकृति प्रदान करना, अयोध्या रेलवे स्टेशन के सुनियोजित नव निर्माण और सौन्दर्यीकरण में तेजी लाना, अयोध्या-दिल्ली एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाना, साकेत एक्सप्रेस को 2 की जगह 6 दिन संचालित करना, नई ट्रेनों के संचालन में अयोध्या-चित्रकूट, अयोध्या-नई दिल्ली, अयोध्या-सीतामढ़ी, अयोध्या-कटरा माता वैष्णों देवी, अयोध्या से जगन्नाथ पुरी को प्रारम्भ करना. सलारपुर मालगोदाम के कार्य में तेजी लाने के सन्दर्भ में भी वार्ता हुई. लल्लू सिंह ने विश्वास जताया कि जल्दी ही इन सभी मांगों को पूरा किया जाएगा.
बता दें कि प्रदेश सरकार ने निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध करा दी है. प्रथम फेज के निर्माण के लिए टेंडर भी पास हो चुका है. अयोध्या को विश्वस्तरीय नगरी बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार प्रयासरत हैं. श्रद्धालुओं को विश्वमानकों के अनुसार सुविधाएं मिले, इसके लिए सरकार ने योजनाओं की कई श्रंखलाएं प्रदान की हैं. जिसमें बेहतर सड़कें, उच्च स्तरीय रेल सुविधा के साथ श्रद्धालुओं को एयरपोर्ट की सुविधा मिलने से पूरी दुनिया के पयर्टकों का रुझान अयोध्या की तरफ बढ़ेगा.