अयोध्याः राम जन्मभूमि परिसर स्थित रामलला के मंदिर की खुदाई का काम जोरों पर है. अब राम मंदिर की नींव की खुदाई का काम अंतिम चरण में है, जो इस माह पूरा हो जाएगा.
राममंदिर की नींव अप्रैल से भरनी शुरू होगी, 50 फिट गहरी हुई है खोदाई - अयोध्या की खबर
अयोध्या में राम जन्मभूमि परिसर स्थित रामलला के मंदिर की खुदाई का काम जोरों पर है. अब राम मंदिर की नींव की खुदाई का काम अंतिम चरण में है, जो इस माह पूरा हो जाएगा.
50 फिट गहरी खोदी जा चुकी
अब राममंदिर की नींव अब तक 50 फिट गहरी खोदी जा चुकी है. नींव को अब भरने का काम शुरू होना है. यह काम अप्रैल के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा. श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के व्यवस्थापक प्रकाश गुप्ता के अनुसार राम मंदिर की नींव भराई का काम करीब तीन दर्जन परत (लेयर) में किया जाएगा. प्रत्येक लेयर को मिर्जापुर के हार्ड पत्थरों और विशेष मसालों से भरा जाएगा.
नींव के पत्थर
नींव की भराई में पत्थरों की हर लेयर पर कंक्रीट और विशेष तरह से तैयार सामग्री से भरी जाएगी. मिर्जापुर में नींव के पत्थरों को तैयार करने का काम शुरू हो गया है. यह पत्थर जल्दी ही अयोध्या लाए जाएंगे.