अयोध्या: जनपद के रुदौली इलाके में सपा के एक पूर्व विधायक और नवाबी खानदान से ताल्लुक रखने वाले मुस्लिम नेता के काम की तारीफ हो रही है. दरअसल पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी ने रुदौली के मुजफ्फरा गांव में मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए वैदिक परंपरा के अनुसार न सिर्फ पूजन-अर्चन करके मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी, बल्कि मंदिर निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग भी दिया है. पूर्व सपा विधायक की इस कोशिश को हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है.
राम नगरी अयोध्या से करीब 50 किलोमीटर दूर रुदौली विधानसभा क्षेत्र के मुजफ्फरा गांव में एक धार्मिक स्थल है, जहां पर हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाएं एक जर्जर स्थान पर स्थापित थीं. काफी समय से गांव वालों की इच्छा थी कि इस स्थान पर एक मंदिर का निर्माण करा दिया जाए. लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी और आर्थिक रूप से व्यवस्था न होने के कारण मंदिर का निर्माण नहीं हो पा रहा था. जब इसकी जानकारी क्षेत्र के पूर्व सपा विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां को हुई तो उन्होंने मंदिर निर्माण कराने की इच्छा जताई. इसके बाद सपा के पूर्व विधायक गांव में पहुंच गए और लोगों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोचार के बीच परंपरागत रूप से पूजन-अर्चन किया और मंदिर निर्माण के लिए अपने हाथों से ईंट रखकर निर्माण की शुरुआत कराई. इतना ही नहीं सपा के पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने मंदिर निर्माण के लिए 11,000 रुपये का दान भी दिया है.