अयोध्याःरामनगरी में राम पथ के निर्माण (Construction of Ram Path in Ramnagari) में व्यापारियों के मुआवजे को लेकर सोमवार को सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे (SP former minister of state Pawan Pandey) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों के सवाल पर पवन पांडे ने अजीबोगरीब जवाब दिया. पूर्व राज्य मंत्री ने कहा कि व्यापारियों के पक्ष में आंदोलन करने के लिए किस सड़क पर उतरें. सड़क पर तो मलबा ही मलबा है. सड़क पर तो बुलडोजर है, हम सड़क पर उतरने से नहीं डर रहे हैं. हम किसी कमरे में नहीं छुपे हैं. हम तो व्यापारियों के पक्ष की बात कर रहे हैं. आंदोलन करने लायक सड़क बची ही नहीं है. इसी की तो हम लड़ाई लड़ रहे हैं.
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में पवन पांडे ने कहा कि जितना आप लोग भाजपा को दिखाते हो उतना अयोध्या के व्यापारियों का दर्द दिखा दो तो उनका भला हो जाएगा. सड़क पर उतरने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. व्यापारियों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. व्यापारियों को सही मुआवजा मिल जाएगा. पवन पांडे ने कहा कि माइक्रोस्कोप से देखिए भाजपा का नेता कहीं नहीं दिख रहे हैं. जिन्होंने नून रोटी खाकर सरकार बनवाई है, अब वही नहीं दिख रहे हैं. किसी पीड़ित व्यापारी से कोई भाजपा का नेता मिलने नहीं गया.जब भाजपा की सरकार बनी थी तो बुलडोजर को सजाकर उस पर डांस किया था. अब वही व्यापारियों के घर पर चल रहा है.
सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडेय बोले, अयोध्या में व्यापारियों के विनाश का प्रतीक बना बुलडोजर - रामनगरी में राम पथ
सपा के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे (Former SP minister Pawan Pandey) ने अयोध्या में सोमवार को भाजपा सरकार को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सड़कों पर तो मलबा ही मलबा है.व
यही नहीं पवन पांडे ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अयोध्या में अधिकारी लूट खसूट कर रहे हैं. पूर्व राज्य मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि कई व्यापारियों ने उनसे कहा कि अधिकारी मुआवजा बढ़ाने के नाम पर कमीशन ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि बुलडोजर व्यापारियों की तरक्की का प्रतीक था. आज वही बुलडोजर उनके विनाश का प्रतीक बन रहा है. व्यापारी के आंखों से आंसू निकल रहे हैं.मुआवजे को लेकर अयोध्या में भ्रष्टाचार हो रहा है.
यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह बोले, यादव जाति की शत्रु बन गई है भाजपा सरकार