अयोध्या:समाजवादी पार्टी की सरकार में वन राज्यमंत्री रहे तेज नारायण पांडे पवन ने किसानों के आह्वान पर किए गए भारत बंद का जोरदार समर्थन करते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अपने अंगूरी बाग स्थित आवास पर नजरबंद किए गए पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने आरोप लगाया है कि केंद्र और प्रदेश सरकार हिटलर की तरह काम कर रही हैं. जिस तरह से किसानों का उत्पीड़न हो रहा है उसे देखते हुए लग रहा है कि वर्तमान कि केंद्र और प्रदेश सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हाथों को मजबूत कर देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने में जुट गई हैं.
किसानों की नहीं हो रही सुनवाई
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने सवाल उठाया कि चुनाव के समय जिस किसान का पैर छूकर सत्तारूढ़ दल के नेताओं ने वोट मांगा, आज उनके प्रति इतनी संवेदनहीनता क्यों? पवन पांडे ने कहा कि चुनाव के समय भाजपा के नेताओं ने किसानों को धरती का देवता बताकर उनका समर्थन हासिल किया. लेकिन जिस तरह का कृषि बिल केंद्र सरकार लाई है, उससे स्पष्ट है कि देश का किसान कमजोर होगा. अगर देश का किसान कमजोर होगा तो देश की अर्थव्यवस्था और विकास को भी चोट पहुंचेगी. पवन पांडे ने आरोप लगाया कि केंद्र और प्रदेश सरकार देश के कुछ प्रमुख उद्योगपतियों के हाथों को मजबूत करने के लिए यह सारा उपक्रम कर रही है.