अयोध्याःचुनाव की तारीखों को लेकर जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाया, तो विपक्ष के अन्य नेताओं और दलों को भी सत्तारूढ़ बीजेपी को निशाने पर लेने का मौका मिल गया. सपा नेता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सुर में सुर मिलाते हुए आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग बीजेपी के नेताओं के इशारे पर काम कर रहा है.
चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
बंगाल सहित देश के कई राज्यों में चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही देश की सियासत में गर्मी बढ़ गई है. चुनाव की तारीखों को लेकर जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाए तो विपक्ष के अन्य नेताओं और दलों को भी सत्तारूढ़ बीजेपी को निशाने पर लेने का मौका मिल गया. समाजवादी पार्टी की सरकार में राज्य मंत्री रहे तेज नारायण पांडे पवन ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग बीजेपी के इशारे पर काम कर रहा है.