उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुन्नी वक्फ बोर्ड को जमीन देने के लिए अयोध्या में बहुत जगह है: तत्कालीन जिलाधिकारी फैजाबाद

अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से फैसला आ गया है. इसको लेकर ईटीवी भारत ने तत्कालीन डीएम फैजाबाद राम शरण श्रीवास्तव से बातचीत की. राम शरण श्रीवास्तव अयोध्या में विवाद के दौर में फैजाबाद जिलाधिकारी के पद पर तैनात थे.

पूर्व आईएएस , राम शरण श्रीवास्तव

By

Published : Nov 9, 2019, 5:39 PM IST

कानपुर: अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला आ चुका है, जिस पर तत्कालीन डीएम फैजाबाद राम शरण श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि अध्योध्या में काफी खाली जगह पड़ी हुई है, जहां मुस्लिम पक्ष मस्जिद बना सकते हैं.

अयोध्या के तत्कालीन डीएम ने सुप्रीम कोर्ट का किया स्वागत.

सुप्रीम कोर्ट का निर्णय काबिले तारीफ
पूर्व जिलाधिकारी राम शरण श्रीवास्तव ने माननीय सर्वोच्च न्यायलय के फैसले को काबिल-ए-तारीफ बताया. उन्होंने कहा कि फैसले की अंतिम घडी में यही होना था और हुआ भी. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सारे सबूतों और रिपोर्टों के आधार पर दिया है कि रामलला का जन्म अयोध्या में ही हुआ था.

फैसले से बढ़ेगा सौहार्द
उन्होंने कहा कि इस फैसले से देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बढ़ेगा. पूर्व आईएएस राम शरण श्रीवास्तव वर्तमान में कानपुर के नौबस्ता इलाके में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं और अयोध्या में डीएम के पद पर तैनात रह चुके हैं.

पढ़ें:महंत नृत्य गोपाल दास ने किया अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details