उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बारिश का पानी निकालने की कोशिश कर रहा था युवक, पूर्व प्रधान ने कर दी हत्या - पूर्व ग्राम प्रधान ने की हत्या

अयोध्या में गांव में बरसात का पानी भरा होने के कारण पानी निकालने की कोशिश में लगे दलित युवक की गांव के ही पूर्व प्रधान ने लाठियों से पीटकर हत्या कर दी. बता दें कि जिले में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है.

युवक की हत्या.
युवक की हत्या.

By

Published : Sep 18, 2021, 8:12 PM IST

अयोध्याः बीते 72 घंटे से जिले में हो रही बारिश से जहां कई जगहों पर दीवार गिरने से लोगों की मौत हुई है. वहीं बारिश का पानी एक दलित युवक की जान का दुश्मन बन गया. गांव में बारिश का पानी भरा होने के कारण इस पानी को निकालने की कोशिश में लगे दलित युवक की गांव के ही पूर्व प्रधान ने लाठियों से पीट कर हत्या कर दी.

दलित युवक की पिटाई से हुई मौत के बाद जैसे ही सूचना जिला प्रशासन को मिली डीएम अनुज कुमार झा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया. फिलहाल आरोपी पक्ष से 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

जानकारी देते एसएसपी.

जानकारी के मुताबिक पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के चांदपुर हरबंस गांव में दलित युवक मोहन रहता है. शनिवार की पूर्वाहन वह बारिश का पानी निकालने के लिए मिट्टी खोद रहा था. गांव के ही पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह उर्फ गुड्डू ने युवक को मिट्टी खोदने से मना किया. जबकि दलित युवक ने कहा कि मिट्टी भरे होने की वजह से गांव में पानी भर रहा है. मिट्टी हटाने से गांव का पानी बाहर निकल जाएगा.

इसे भी पढ़ें- भारी बारिश से अयोध्या बेहाल, मासूम की गई जान

इस बात पर तकरार हुई और उसके बाद पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह उर्फ गुड्डू ने लाठियों से पीटकर दलित युवक मोहन की हत्या कर दी. बुरी तरह से जख्मी हुए युवक को जब जिला अस्पताल लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

एसएसपी ने बताया कि, आरोपी पक्ष से 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी वारदात के बाद से फरार है. शीघ्र ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details