अयोध्याः यूपी के पूर्व राज्यपाल ने अयोध्या में कहा है कि यूपी के विकास में अखिलेश के 70% अंक है वहीं योगी सरकार इससे ज्यादा हासिल कर रही है. यूपी में परिवर्तन हो रहा है. इसका प्रमाण हाल के उपचुनाव में मिला है. इस मौके पर उन्होंने योगी सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की. कहा कि उन्होंने यूपी के विकास में अहम भूमिका निभाई है.
कहा कि कभी यूपी औद्योगिक विकास में देश में 14वें स्थान पर था, अब यूपी दूसरे नंबर पर पहुंच चुका है. इसका श्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ को जाता है. उन्होंने कहा कि यूपी से दुनिया के सिर्फ तीन देश बड़े हैं. इनमें अमेरिका, चाइना और इंडोनेशिया शामिल हैं. बाकी सभी देश यूपी से छोटे हैं.