उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी के नेतृत्व में शानदार प्रदेश बनकर उभरेगा यूपीः सतीश उपाध्याय - 1.35 lakh given to the construction of ram temple

दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने गुरुवार को अयोध्या पहुंचकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय से मुलाकात की. इस दौरान सतीश उपाध्याय ने 1 लाख 35 हजार का चेक राम मंदिर निर्माण के लिए सौंपा.

सतीश उपाध्याय, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष-दिल्ली.
सतीश उपाध्याय, पूर्व बीजेपी अध्यक्ष-दिल्ली.

By

Published : Feb 4, 2021, 4:50 PM IST

अयोध्याःदिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने गुरुवार को रामनगरी पहुंचकर रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय से कारसेवक पुरम में मुलाकात की. इस दौरान सतीश उपाध्याय ने चंपत राय को अपने परिवार से प्राप्त 1 लाख 35 हजार का चेक राम मंदिर निर्माण के लिए सौंपा. सतीश उपाध्याय ने हनुमानगढ़ी जाकर हनुमान जी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया.

सतीश उपाध्याय. पूर्व अध्यक्ष, दिल्ली भाजपा

योगी सरकार के कार्यों की तारीफ की
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सतीश उपाध्याय ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कार्यों की तारीफ की. उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्रियों के कार्यों को लेकर की जारी की रेटिंग में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नंबर वन आए हैं. सतीश उपाध्याय ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो रहा है और तेजी से विकास हो रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश शानदार प्रदेश बनकर उभरेगा.

किसान आंदोलन दिशाहीन
सतीश उपाध्याय ने किसान आंदोलन पर कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं लेकिन किसान आंदोलन दिशाहीन हो गया है. 26 जनवरी को दिल्ली की घटना सभी को शर्मसार करने वाली है. किसान के रूप में वे लोग कौन थे इस बात को किसानों को समझना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details