अयोध्या:इनायतनगर थाना पुलिस ने इलाहाबाद बैंक की मिल्कीपुर शाखा के पूर्व शाखा प्रबंधक मायापति मिश्र को गिरफ्तार किया है. उन पर जालसाजी व धोखाधड़ी कर 60 लाख रुपये के गबन का आरोप है.
अयोध्या: गबन के आरोप में इलाहाबाद बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक गिरफ्तार - अयोध्या में लॉकडाउन
अयोध्या में 60 लाख रुपये के गबन के मामले में इलाहाबाद बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक को इनायतनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस की गिरफ्त में पूर्व शाखा प्रबंधक मायापति मिश्र
मायापति मिश्र को कोतवाली अयोध्या स्थित 14 कोसी परिक्रमा पर उनके आवास से सोमवार को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व शाखा प्रबंधक को गिरफ्तार करने के बाद रिमांड के लिए न्यायालय सदर अयोध्या भेजा गया. जालसाजी और पैसा गबन करने के आरोप में अभियुक्त पूर्व शाखा प्रबंधक मायापति मिश्र के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कुल तीन मुकदमे दर्ज किए गए हैं.