उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्याः गोवंश और बंदरों को संत समाज के साथ सपा कार्यकर्ता उपलब्ध करा रहे आहार - कोरोना महामारी

लॉकडाउन के दौरान बेजुबान जानवरों के सामने भी भोजन का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में रामनगरी अयोध्या में साधु-संतों के साथ समाजिक संस्थाएं और राजनीतिक दलों के नेता गोवंश, बंदरों समेत अन्य बेसहारा पशुओं को आहार उपलब्ध कराने के काम में लगे हुए हैं.

ayodhya news
जानवरों के लिए आहार

By

Published : May 6, 2020, 3:47 AM IST

अयोध्या: जिले में लाॅकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही बेजुबानों के सामने आहार की समस्याएं बढ़ गई है. राम नगरी में गोवंश, बंदरों और अन्य पशुओं को आहार उपलब्ध कराने के लिए संस्थाएं और व्यक्ति सामने आ रहे हैं. इसके साथ राजनीतिक दल भी इन बेजुबानों के आहार का प्रबंध कर रहे हैं.

बंदरों को भोजन कराते संत

मंगलवार को कर्तलिया बाबा आश्रम के महंत रामदास के साथ सपा नेता और पूर्व वन राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने गोवंश और बंदरों को आहार उपलब्ध कराया. पूर्व वन राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं और व्यक्तियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है.

कर्तलिया बाबा आश्रम के महंत रामदास ने बताया कि अयोध्या में सभी मठ मंदिरों के बंद होने से बेजुबान बंदरों, गोवंश और पक्षियों के लिए मंदिर प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं की ओर से भोजन आहार उपलब्ध कराया जाता है. लाॅकडाउन की शुरुआत से ही कर्तलिया आश्रम की ओर से बंदरों और गोवंश को आहार उपलब्ध कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details