अयोध्या: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में कोहरे के कहर ने आम जनमानस को अस्त-व्यस्त कर रखा है. हर और कोहरा छाया हुआ है, जिससे सरयू स्नानघाट से लेकर मंदिरों में पूजा-पाठ, भगवान को वस्त्र पहनाने सहित अन्य धार्मिक गतिविधियों में परेशानी आ रही है. सरयू घाट से लेकर मंदिरों की चौखट तक हर जगह कोहरे का कहर देखा जा रहा है. राम की नगरी अयोध्या दो दिनों से कोहरे की चपेट में है.
दर्शनार्थियों की संख्या भी घटी
अयोध्या में कोहरे के कारण मंगलवार से ही धर्म जगत प्रभावित है. बुधवार को कोहरे के कारण न केवल सरयू स्नान करने वालों की संख्या में कमी आई है, बल्कि मंदिरों में दर्शनार्थियों की संख्या भी घटी है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या न के बराबर देखी जा रही है. कोहरे के कारण मंदिरों में भगवान को स्नान कराने का समय बदलने के साथ उनके पूजन में अनेक प्रकार की समस्याएं सामने आ रही हैं. इसके चलते मंदिरों में दर्शन का समय बदल दिया गया है.
मंदिरों के बंद होने का समय भी एक घंटा पूर्व
हर मंदिरों में प्रातः काल दर्शन अवधि एक घंटे देर से शुरू की जा रही है. सायंकाल मंदिरों के बंद होने का समय भी एक घंटा पूर्व कर दिया गया है. इसका कारण मौसम के चलते मंदिरों में पूजा-पाठ में आ रही कठिनाई है. यह नहीं कुछ संत मंदिरों में ही स्नान कर रहे हैं.