अयोध्या: जिले में6 दिसंबर की सुबह से ही सुरक्षाबलों ने हर संवेदनशील गली और मोहल्लों में फ्लैग मार्च किया. अयोध्या विवादित भूमि पर फैसला रामलला के पक्ष में आने के बाद प्रशासन बहुत ही गंभीर है, जिसको देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था और भी बढ़ा दी गई है. सुरक्षा के लहजे से पूरे जिले में पैरामिलिट्री फोर्स पीएसई, आरपीएफ, पुलिस, एटीएस, कमांडोज हेलो जैसे तमाम सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
अयोध्या में भारी सुरक्षा बल तैनात
फैसले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन बहुत ही गंभीर है. पूरे जिले में इस वक्त पैरामिलिट्री फोर्स पीएसई, आरपीएफ, पुलिस, एटीएस, कमांडोज हेलो जैसे तमाम सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं.
शांति बनाए रखने की अपील
6 दिसंबर की सुबह से ही सुरक्षाबलों ने हर संवेदनशील गली और मोहल्ले में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च के दौरान मुख्य तौर पर चौक, घंटाघर, टीले वाली मस्जिद, मकबरा, साहबगंज, बेनीगंज, अयोध्या रायगंज, हनुमानगढ़ी, पुराना टोला समित, लगभग 3 दर्जन से ज्यादा ऐसे गली और मोहल्ले में फ्लैग मार्च करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई.