उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: दो गुटों की मारपीट में 5 घायल, एक महिला की मौत - मारपीट में एक महिला की मौत

अयोध्या जिले में मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. मारपीट में कुल पांच लोग घायल हुए, वहीं एक महिला की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया है.

अयोध्या पुलिस.
दो गुटों की मारपीट में 5 घायल

By

Published : May 14, 2020, 10:22 PM IST

अयोध्या: जिले के रौनाही थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच हुई मारपीट में एक महिला की मौत हो गई, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए गांव में पुलिस बल तैनात किया है.

गांव में भारी पुलिस बल तैनात.

दोनों पक्षों में हथियार से हमला
मामला रौनाही थाना क्षेत्र स्थित बिशुनपुर सारा गांव का है. गुरुवार करीब दोपहर 1:30 बजे छप्पर रखने को लेकर गांव के दो पक्षों महेंद्र पाल दुबे और उमेश चंद्र तिवारी में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने आपस में लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर दिया. मारपीट में कुल 6 लोग घायल हुए, जिन्हें सीएचसी सोहावल पहुंचाया गया.

जिला अस्पताल के लिए रेफर
चिकित्सकों ने एक व्यक्ति और महिला की हालत को गंभीर देखते हुए सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. वीडियो वायरल के बाद प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है.

मामले की जांच शुरू
क्षेत्राधिकारी सदर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. मामले में पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं प्राप्त हुई है. मौके पर पुलिस बल तैनात है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details