उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनटीपीसी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवती ने ठगे 5 लाख - ayodhya crime news

नौकरी देने के नाम पर ठगी की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक मामला अयोध्या जिले से सामने आया है. जहां एनटीपीसी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवती ने जालसाजी करते हुए एक युवक से पांच लाख रुपये ठग लिए. हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद युवती को गिरफ्तार कर लिया गया.

ayodhya news
ठगी करने के आरोप में युवती गिरफ्तार.

By

Published : Nov 7, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Nov 7, 2020, 12:10 PM IST

अयोध्या: एनटीपीसी कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का एक मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि ठगी की वारदात को एक युवती ने अंजाम दिया है. आरोप है कि युवती के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देने में कई और लोग भी शामिल थे.

फर्जी ट्रेनिंग और नियुक्ति पत्र.

5 लाख लेकर थमा दिया जाली अप्वाइंटमेंट लेटर

युवती ने नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक को जालसाजी का शिकार बनाया. उससे 5 लाख रुपए वसूलने के बाद उसे जाली नियुक्ति पत्र थमा दिया. लेकिन जॉइनिंग की तारीख लगातार बदलने के चलते युवक को शक हुआ. इस संबंध में जब युवक ने युवती से सवाल-जवाब शुरू किया तो युवती ने अपना मोबाइल बंद कर लिया, जिसके बाद पूरे मामले से पर्दा उठना शुरू हो गया. फिलहाल ठगी के शिकार युवक की तहरीर पर कोतवाली नगर पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जालसाजी के मामले की जांच कर रही है. जालसाजी करने वाली युवती ठगी के शिकार युवक की बहन की सहेली बताई जा रही है.

ठगी करने के आरोप में युवती गिरफ्तार.

युवती ने खुद को बताया एनटीपीसी कंपनी में एचआर कर्मचारी

पीड़ित सुबोध कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ठगी करने वाली युवती सौम्या शुक्ला निवासी चेला छावनी वजीरगंज नगर अयोध्या, उसकी भांजी की सहेली है और घर पर उसका आना-जाना था. उसने एक दिन बताया कि वह एनटीपीसी दिल्ली में एचआर विभाग में काम करती है और वह उसकी नौकरी लगवा देगी. इसके एवज में उन्हें पांच लाख रुपये देना होगा. बेरोजगार सुबोध त्रिपाठी को उसका ऑफर अच्छा लगा और उसने 5 लाख रुपये दे दिए. लगभग 6 महीने के बाद शातिर युवती ने एनटीपीसी कंपनी से संबंधित लेटर पैड पर उसे नियुक्ति पत्र जारी कर दिया. फिलहाल आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Last Updated : Nov 7, 2020, 12:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details