अयोध्या:बुधवार कोकुमारगंज थाना क्षेत्र के धमथुवा पूरे बजनू गांव निवासी दिनेश का शव गांव से चंद कदम दूरी स्थित सड़क के किनारे लहूलुहान मिलने पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. कुमारगंज पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोप की गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार पांच दोस्तों ने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया था.
बाकी आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की हैं. वारदात की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे भी कुमारगंज थाने की पुलिस फोर्स के साथ मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार बजनू निवासी रामतौल का 25 वर्षीय बेटा दिनेश 27 अक्टूबर की रात को खाना खाकर अपने घर पर लेटा हुआ था. उसके पांच दोस्त उसे बुलाने के लिए घर पहुंचे और उनसे कुछ देर बात करने के बाद वो अपने दोस्तों के साथ चला गया और देर रात तक घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने देर रात तक उसकी खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. बृहस्पतिवार को ग्रामीणों ने गांव से 200 मीटर दूर स्थित सड़क के किनारे दिनेश का शव झाड़ियों में पड़ा देखा. ग्रामीणों ने कुमारगंज पुलिस को इसकी जानकारी दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप