अयोध्या: इनायतनगर थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में आभूषण और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. मामले में दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. यह घटना अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचेरा बाजार की है.
14 जनवरी की रात चोरों ने यहां रामकृपाल एंड संस ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि यह घटना मुखबिरी के आधार पर की गई थी, जिसमें ज्वेलर्स के यहां काम करने वाले दो व्यक्तियों ने सहयोग किया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 किलो 500 ग्राम चांदी, 2 मोबाइल फोन, एक सूटकेस और बैंक के कागजात बरामद किए गए हैं. बरामद किए गए आभूषण की बाजार में कीमत 2 लाख से अधिक बताई जा रही है.