उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या: ज्वेलरी शाॅप में चोरी के मामले में 5 गिरफ्तार, लाखों रुपये के गहने बरामद - ज्वेलरी शॉप में चोरी

यूपी के अयोध्या जिले में इनायत नगर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी शॉप में चोरी के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों रुपये के गहने और मोबाइल फोन सहित कई सामान बरामद किए हैं.

five arrested for theft in ayodhya
अयोध्या में ज्वेलरी शाॅप में चोरी के मामले में 5

By

Published : Feb 2, 2020, 9:21 PM IST

अयोध्या: इनायतनगर थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से भारी मात्रा में आभूषण और अन्य सामान बरामद किए गए हैं. मामले में दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. यह घटना अयोध्या के इनायत नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचेरा बाजार की है.

14 जनवरी की रात चोरों ने यहां रामकृपाल एंड संस ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि यह घटना मुखबिरी के आधार पर की गई थी, जिसमें ज्वेलर्स के यहां काम करने वाले दो व्यक्तियों ने सहयोग किया था. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 किलो 500 ग्राम चांदी, 2 मोबाइल फोन, एक सूटकेस और बैंक के कागजात बरामद किए गए हैं. बरामद किए गए आभूषण की बाजार में कीमत 2 लाख से अधिक बताई जा रही है.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण.

यह कार्रवाई स्वाट, सर्विलांस, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर और थाना इनायतनगर के संयुक्त प्रयास से गई है. मामले में अन्य दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई जारी है.
-एसके सिंह, एसपी ग्रामीण

ये भी पढ़ें: अयोध्या: पत्नी और उसके प्रेमी पर पति ने फेंका बम, दोनों घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details