अयोध्याः राम मंदिर का सपना धीरे-धीरे साकार होने लगा है. श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. पहला चरण पूरा होने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने प्रसन्नता जाहिर की है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत अन्य सदस्यों ने गुरुवार को मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का अवलोकन किया. हालांकि बीते 12 घंटे से अधिक समय से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण यह कार्यक्रम प्रभावित रहा और कुछ ही लोग परिसर तक पहुंच पाए.
हाथों में छाता लेकर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जिस स्थान पर मंदिर का निर्माण होना है, वहां पर डाली गई बुनियाद का अवलोकन किया. चंपत राय ने बताया कि प्रथम चरण का कार्य पूरा हो गया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर के निर्माण का पहला चरण पूरा हो गया है. बरसात के कारण 48 वीं लेयर नहीं डाली जा सकी है. जमीन के नीचे गर्भगृह जहां बनना है, वहां पर 14 मीटर और बाकी के क्षेत्र में 12 मीटर मोटी एक चट्टान जमीन में ढाली गई है. यह पूरी तरह से ठोस है और वाटर प्रूफ है. इसके नीचे पानी जाने की संभावना बिल्कुल नहीं है. इस चट्टान की 98% डेंसिटी है. चंपत राय ने बताया कि यह चट्टान मंदिर का आधार बनेगी और यही बुनियाद है. अगला चरण 2 महीने में हम पूरा कर लेंगे. उन्होंने बताया कि इसके बाद तीसरे चरण को पूरा करने में 3 से 4 महीने लग सकते हैं.